अगस्त 2023 के महत्वपूर्ण दिवस , थीम , नियुक्तिया , आदि

अगस्त 2023

Categories :

अगस्त 2023 के महत्वपर्ण दिवस

1 अगस्त 2023 — World Wide Web Day

1 अगस्त — मुस्लिम महिला अधिकार दिवस

6 अगस्त — हिरोशिमा दिवस

7 अगस्त — राष्ट्रीय हथकरघा दिवस

7 अगस्त — राष्ट्रीय भाला फेंक दिवस

8 अगस्त — भारत छोड़ो दिवस

9 अगस्त — विश्व आदिवासी दिवस

10 अगस्त — विश्व शेर दिवस

10 अगस्त — विश्व जैव ईंधन दिवस

12 अगस्त — अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस

12 अगस्त — विश्व हाथी दिवस

13 अगस्त — विश्व अंगदान दिवस

15 अगस्त — 77 वाँ स्वतंत्रता दिवस

19 अगस्त — विश्व मानवतावादी दिवस

19 अगस्त — विश्व फोटोग्राफी दिवस

20 अगस्त — सद्भावना दिवस

20 अगस्त — विश्व मच्छर दिवस

21 अगस्त — विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस

23 अगस्त — राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस

26 अगस्त — महिला समानता दिवस

29 अगस्त — राष्ट्रीय खेल दिवस

31 अगस्त — विश्व संस्कृत दिवस

अगस्त 2023

थीम

31 जुलाई से 5 अगस्त तक विमानन सुरक्षा संस्कृति सप्ताह मनाया गया l

1 अगस्त से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह के रूप में मनाया गया , इसका थीम Let’s Make Breastfeeding and Work , Work !

20 अगस्त से 24 अगस्त तक विश्व जल सप्ताह मनाया गया , इसका थीम Seedsof Change : Innovative Solution For a Water wise World

9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया इसका थीम Indigenous Youth as Agents of Change for Self-determination हैं I

12 अगस्त 2023 को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया इसका थीम Green Skills For Youth : Towards Asistinable World हैं I

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस

12 अगस्त को विश्व हाथी दिवस मनाया गया इसका थीम Ending the illegal Wildlife Trade हैं I

15 अगस्त को 77 वाँ स्वतंत्रा दिवस मनाया गया , इसका थीम Nation First , Always First हैं I

24 से 25 अगस्त को 26 वे राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन इंदौर में हुआ , इसका थीम Viksit Bharat , Empowering Citizens हैं I

26 अगस्त को महिला समानता दिवस मनाया गया इसका थीम Embrace Equity हैं I

29 अगस्त 2023 को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया इसका थीम Sports are an enabler to an inclusive and fit Society हैं I

जुलाई 2023 के current affairs

पुरस्कार तथा सम्मान

लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार 2023 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया गया l

25 अगस्त को ग्रीस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ग्रैंड क्रॉस ऑफ द आर्डर ऑफ ऑनर से सम्मानित किया l

भारत की 13 वी महारत्न कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड बनी I

ONGC विदेश लिमिटेड को नवरत्न कंपनी का दर्जा दिया गया l

मिस अर्थ इंडिया 2023 का खिताब प्रियान सैन बनी I

69 वे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार राॅकेट्री: द नांबी इफेक्ट को दिया गया l

69 वे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार अल्लु अर्जुन को मिला I

69 वे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार आलिया भट्ट और कृति सेनन को दिया गया l

महाराष्ट्र सरकार ने प्रथम उद्योग रत्न पुरस्कार से रतन टाटा जी को सम्मानित किया l

नियुक्तियां

  1. केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड के नए अध्यक्ष संजय कुमार अग्रवाल नियुक्त हुए I
  2. केंद्रीय सचिव राजीव गोबा का कार्यकाल 1 साल बढाया गया l
  3. केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला का कार्यकाल 22 अगस्त 2024 तक बढ़ाया गया l
  4. वांग यी चीन के नए विदेश मंत्री नियुक्त हुए I
  5. न्यायमूर्ति सुभासिस तलपात्रा को उड़ीसा उच्च न्यायालय का 33 वा मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया l
  6. टेस्ला कंपनी के नए मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) वैभव तनेज बने हैं
  7. भारतीय जीवन बीमा निगम के नए प्रबंध निदेशक आर दोरईस्वामी बने l
  8. SBI लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के नए MD और CEO अमित झिंगरन होंगे l
  9. भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड के नए ब्रांड एंबेसडर राहुल द्रविड़ बने l
  10. सचिन तेंदुलकर को भारतीय चुनाव आयोग का नेशनल आइकन नियुक्त किया l
  11. बुर्किना फासो देश के नए राजदूत भास्कर भट्ट नियुक्त हुए I
  12. 22 अगस्त 2023 को श्रेथा थाविसिन थाइलैंड के नए प्रधानमंत्री का शपथ लिया l
  13. 22 अगस्त को हुन मैनेट ने कम्बोडिया के प्रधानमंत्री पद का शपथ लिया I
  14. साउथ इंडियन बैंक के नए MD और CEO पी. आर. शेषाद्रि बने l
  15. राष्ट्रीय हरित अधिकरण के नए अध्यक्ष प्रकाश श्रीवास्तव नियुक्त हुए l

खेल

  • भारतीय शतरंज खिलाड़ी गुकेश डी ने शीर्ष भारतीय शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथ आनंद को पीछे छोड़ कर भारत के शीर्ष शतरंज खिलाड़ी बन गए हैं l

भारत के सर्वश्रेष्ठ शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश

  • टार्नियो डेल सैंटिनेरियो प्रतियोगिता को भारतीय हाकी महिला टीम ने जीता l
  • 31 जुलाई से 6 August 2023 के मध्य जर्मनी की राजधानी बर्लिन में विश्व तीरंदाजी चैंपियंशिप 2023 का आयोजन हुआ इसमें भारत 3 स्वर्ण तथा 1 कांस्य पदक के साथ शीर्ष पर रहा l

(1). अदिति गोपीचंद स्वामी (स्वर्ण)

(2). ओजस प्रविण देवताले (स्वर्ण)

(3). अदिति गोपीचंद स्वामी , ज्योति सुरेखा वेनंम , परनित कौर (संयुक्त स्वर्ण पदक)

(4). ज्योति सुरेखा वेनंम (कांस्य)

  • 132 वे डूरंड कप का उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह असम मे किया l
  • इंग्लैंड के क्रिकेट खिलाड़ी स्टीवन फिन ने सभी प्रारूपों से सन्यास ले लिया है I
  • पुरुष एशियाई हॉकी चैंपियंशिप 2023 का आयोजन 3 से 12 August 2023 के मध्य भारत के चेन्नई में हुआ , इसका शुभंकर बोम्मन है ।इस प्रतियोगिता को जीतने के बाद भारतीय हॉकी टीम विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर आ गई l
  • ICC MEN’S प्लेयर ऑफ द मंथ जुलाई 2023 क्रिस बोक्स बने l
  • ICC WOMEN’S प्लेयर ऑफ द मंथ एशले गार्डनर बनी I
  • वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 में भारत ने कुल 26 पदक जीता l
  • इंग्लैंड के क्रिकेटर बेन स्टोक्स ने ODI से सन्यास लेने का फैसला वापस ले लिया हैं I
  • U17 एशियाई जीनियस स्क्वाॅश चैंपियंशिप का खिताब जीतने वाली पहली महिला अनाहत सिंह बनी I
  • 16 August 2023 के ICC पुरुष T20 रैंकिंग में शीर्ष बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव बने l
  • खेलों इंडिया महिला लीग का नया नाम अस्मिता महिला लीग होगा
  • फीफा महिला फुटबॉल विश्व कप का खिताब 20 अगस्त को स्पेन ने जीता I
  • विश्व U20 कुश्ती चैंपियंशिप 2023 का आयोजन जार्डन की राजधानी अम्मान में हुआ भारत ने इसमें 14 पदक जीते l
  • आर. प्रागनानंदा FIDE शतरंज विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय बने और रजत पदक जीता l
  • FIDE वर्ल्ड कप के पुरुष विजेता मैग्रस कार्लसन बने l
  • FIDE विश्व कप की महिला विजेता रूस की Aleksandra Goryachkina बनी I
  • विश्व एथलेटिक्स चैंपियंशिप में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक नीरज चोपड़ा ने जीता l

सेना

रूस ने ओशन शील्ड 2023 नौसेना अभ्यास बाल्टिक सागर किया l

5 अगस्त 2023 को भारतीय तथा सऊदी अरब की नौसेना न पैसेज अभ्यास किया l

8 से 11 अगस्त 2023 के मध्य संयुक्त अरब अमीरात तथा भारत के बीच जाय तलवार युद्घ अभ्यास हुआ l

मालाबार 2023 समुद्री अभ्यास का आयोजन 10 से 21 अगस्त के मध्य ऑस्ट्रेलिया में हुआ , भारतीय नौसेना ने भी हिस्सा लिया I

मिस्त्र में आयोजित बहुपक्षीय त्रि-सेवा अभ्यास ब्राइट स्टार-23 में भारत ने हिस्सा लिया l

15 अगस्त 2023 को भारत ने श्रीलंका को डोर्नियर-228 समुद्री निगरानी विमान सौपा l

भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्य 22 से 24 अगस्त 2023 तक ऑसइंडेक्स-23 समुद्रीय अभ्यास हुआ I

अन्य महत्वपूर्ण Current Affairs

22 अगस्त को 15 वे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण अफ्रीका में हिस्सा लिया l

3 अगस्त 2023 को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने भोपाल में उन्मेष (अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक महोत्सव) तथा उत्कर्ष (जनजाति कला महोत्सव) उत्सव का उद्घाटन किया l

दिल्ली पुस्तक मेले के 27 वे संस्कार का आयोजन 29 जुलाई से 2 अगस्त के मध्य दिल्ली के प्रगति मैदान में हुआ , इसका थीम Books in Nation Building हैं I

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 अगस्त को 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की घोषणा किया l

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 3 अगस्त को राष्ट्रीय खनिज विकास निगम के नए प्रतीक का अनावरण किया l

गुजरात के गांधीनगर में G20 एम्पायर शिखर सम्मेलन का आयोजन 1 se 2 अगस्त को हुआ l

अर्थ ओवरशूट डे 2 अगस्त 2023 को मनाया गया l

एयर इंडिया ने अपने नए लोगो का अनावरण किया l

नेहरू मेमोरियल संग्रहालय और पुस्तकालय का नया नाम प्रधानमंत्री संग्रहालय और पुस्तकालय सोसाइटी कर दिया हैं l

10 अगस्त 2023 को रूसी अंतरिक्ष एजेन्सी Roscosmos ने लुना 25 मिशन चंद्रमा के दक्षिण ध्रुव पर भेजा जो सफल रहा l

14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया गया l

12 अगस्त 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संत शिरोमणि गुरुदेव श्री रविदास जी स्मारक का शिलान्यास मध्य प्रदेश के सागर में किया l

केरल विधानसभा ने राज्य का नाम केरलम करने की मंजूरी दे दिया l

10 अगस्त को कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को लोकसभा से निलंबित कर दिया गया l

हिमाचल प्रदेश सरकार ने हस्तशिल्प एवं हाथकरघा निगम का नाम बदलकर हिमक्राप्ट निगम कर दिया हैं I

भारत ने सूर्य के अध्ययन के लिए 20 अगस्त को आदित्य–L1 मिशन लांच किया l

मराठी कवि और गीतकार नामदेव महानोर का निधन हो गया l

सुलभ इंटरनेशनल संस्था के संस्थापक डॉ बिंदेश्वर पाठक का निधन हो गया

भारत के पूर्व फुटबॉल कप्तान मोहम्मद हबीब का निधन हो गया l

प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक तथा पद्मा विभूषण (1990) वी एस अरुणाचलम का निधन हो गया l

विश्व व्यापार सांख्यिक समीक्षा 2023 के अनुसार WTO ने माल निर्यात में भारत का 18 वाँ तथा आयात में 9 वा स्थान दिया l

भारत का पहला 3D प्रिंटेड डाकघर बेंगलुरु में बनाया गया I

17 अगस्त को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने INS विन्ध्यागिरी को कोलकाता में लांच किया l

राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने भारत का 54 वाँ बाघ अभयारण्य की मंजूरी दी हैं I

71 वी मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता 2023 का आयोजन भारत के कश्मीर में होगी l

23 अगस्त को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर लैंडर उतारने वाला पहला देश भारत बना l

चन्द्रयान 3 के लैंडिंग पॉइंट को शिवशक्ति नाम दिया गया हैं l

चन्द्रयान 2 के क्रैश लैंडिंग पॉइन्ट को तिरंगा कहा जाएगा l

23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया जाएगा I

मध्य प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना शुरू किया l

2 thoughts on “अगस्त 2023 के महत्वपूर्ण दिवस , थीम , नियुक्तिया , आदि”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *