भारत के पूर्वी तथा पश्चिमी घाट Eastern and Western coast of India (5)


Eastern and Western coast of India

प्रायद्वीपीय भारत के पूर्व तथा पश्चिम में स्थित तट को Eastern and Western coast of India के नाम से जाना जाता हैं l इसे दो भाग में विभक्त किया गया है –

(1) पश्चिमी घाट

(2) पूर्वी घाट

(1) पश्चिमी घाट

पश्चिमी घाट भारत के सभी पश्चिम तटीय राज्य गुजरात , महाराष्ट्र , गोवा , कर्नाटक , तमिलनाडु तथा केरल में स्थित है I पश्चिमी घाट को सह्याद्रि पर्वत के नाम से भी जाना जाता है , 16° उत्तरी अक्षांश सह्याद्रि को दो भाग उत्तरी सह्याद्रि तथा दक्षिणी सह्याद्रि में बांट देता हैं I

उत्तरी सह्याद्रि का सबसे ऊंचा शिखर कलसुबाई तथा दक्षिणी सह्याद्रि का सबसे ऊंचा शिखर कुंद्रेमुख हैं I

पश्चिमी घाट के दक्षिण में नीलगिरी , अन्ना मलाई तथा कार्डमम की पहाड़िया स्थित है l नीलगिरी पहाड़ी पश्चिमी घाट तथा पूर्वी घाट में भौगोलिक ग्रंथी का करती है I

नीलगिरी पहाड़ी भारत का सबसे पहला जैव संरक्षित क्षेत्र हैं 1906 ई. में इसे UNESCO की सूची में शामिल किया गया था I नीलगिरी पहाड़ी का विस्तार तमिलनाडु , कर्नाटक तथा केरल राज्य में हैं इसकी पहाडियों के 1500 मीटर की ऊंचाई पर सदाबहार वन पाए जाते इसे शोलास वन कहते हैं l

Eastern and Western coast of India

नीलगिरी पहाड़ी की सबसे ऊंची चोटी डोडावेट्टा (2637मीटर) हैं I

पढ़े :- उत्तर भारत के मैदान का विभाजन तथा विस्तार

पश्चिमी घाट के दर्रे

पश्चिमी घाट में मुख्य रूप से तीन दर्रे थाल घाट , भोर घाट तथा पाल घाट हैं I थाल घाट से मुंबई –कोलकाता रेलमार्ग गुजरती है तथा यह नासिक को भी जोड़ता है I भोर घाट से मुंबई – चेन्नई तथा पाल घाट से कोच्चि – चेन्नई रेलमार्ग गुजरती हैं I

(2) पूर्वी घाट

पूर्वी घाट नदियों द्वारा अपरदित होने के कारण एक निरंतर पर्वत श्रंखला नहीं है , इसका विस्तार महानदी से बंगाल की खाड़ी के समानांतर चलते हुए नीलगिरी पहाड़ी तक हैं I यह छोटे-छोटे पहाडियों के रुप में दिखाईं देता हैं l

पूर्वी घाट की सबसे ऊंची चोटी महेन्द्रगिरी हैं I

पूर्वी घाट पर ओडिशा में महेंद्रगिरी , आंध्र प्रदेश में अरामाकोण्डा , नल्लामलई , पालकोण्डा , वेलिकोण्डा तथा तमिलनाडु में जावेदी , शेवराय स्थित है l

कृष्णा नदी तथा चेन्नई के मध्य कोण्डाविडु पहाड़ी क्वार्टजाइट से बनी है I

Eastern and Western coast of India टॉपिक का अगला हिस्सा तटीय मैदान हैं I

Read Also :- Current Affairs of September 2023

जाने:- इस्राइल फिलिस्तीन युद्ध का अपडेट

2 thoughts on “भारत के पूर्वी तथा पश्चिमी घाट Eastern and Western coast of India (5)”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *