भारत का तटीय मैदान Costal Plains of India (6)

Costal Plains of India

Costal Plains of India

भारत का तटीय मैदान (Costal Plains of India) का विस्तार गुजरात के कच्छ से स्वर्ण रेखा नदी तक 6100 कि.मी तक फैला हैं तटीय मैदान की चौड़ाई पश्चिम तट की अपेक्षा पूर्वी तट पर अधिक हैं I पूर्वी तट 100 – 150 कि.मी तक चौड़ा हैं क्योंकि यहां नदिया डेल्टा बनाती हैं जबकि पश्चिमी तट की चौड़ाई मात्र 50 – 100 कि.मी तक हैं l

पश्चिमी तट

पश्चिमी तट का विस्तार गुजरात से कन्याकुमारी तक हैं इसके अंतर्गत काठियावाड , कोंकण , कन्नड तथा मालाबार तट आते हैं l

(1).काठियावाड तट

काठियावाड तट गुजरात के कच्छ तट से काकरापार तट तक स्थित है l

कच्छ तट :- कच्छ एक ज्वारीय बंदरगाह हैं , इसे मुक्त व्यापार क्षेत्र घोषित किया गया है कांडला बंदरगाह (पंडित दीनदयाल उपाध्याय बंदरगाह) यही स्थित हैं I

गिर , मांण्डव तथा वर्धा पहाड़िया स्थित होने के कारण यह एक उपजाऊ मृदा क्षेत्र हैं l

काकरापार तट :- काकरापार तट गुजरात तथा महाराष्ट्र के सीमा पर स्थित है साबरमती , माही , नर्मदा तथा ताप्ती नदिया काकरापार तट पर ही गिरती हैं I

(2).कोंकण तट

दमन से गोवा तथा महाराष्ट्र के तट कोंकण तट कहते हैं l

मुम्बई बंदरगाह :- मुम्बई बंदरगाह सबसे बड़ा तथा सबसे व्यस्त बंदरगाह हैं , इसे भारत का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है I यह सैलसैंट द्वीप पर स्थित है l

एलीफेंटा तथा बुचर द्वीप महाराष्ट्र तट पर स्थित है l

न्हावाशेवा बंदरगाह :- इसे जवाहरलाल नेहरु बंदरगाह के नाम से भी जाना जाता है l यह सबसे आधुनिक बंदरगाह हैं इसे कंटेनर बंदरगाह भी कहते है I

Read Also :- Eastern and Western coast of India

मार्मुगाओ बंदरगाह :- मार्मुगाओ बंदरगाह जुआरि नदी के मुहाने पर स्थित हैं , यह काजू के निर्यात के लिए प्रमुख हैं I

(3).कन्नड तट

कन्नड तट गोवा से न्यू मैंगलौर तट तक स्थित है , यहां से सोना निकाला जाता हैं l

न्यू मैंगलौर तट :- यह कन्नड तट का सबसे प्रमुख बंदरगाह हैं इसे कॉफी बंदरगाह भी कहते है l

(4). मालाबार तट

मालाबार तट न्यू मैंगलौर से कन्याकुमारी तक विस्तृत हैं मालाबार तट मसलों के लिए प्रसिद्ध हैं l

कोच्चि बंदरगाह :- कोच्चि बंदरगाह को मसाला बंदरगाह तथा अरब सागर की रानी कहा जाता है l केरल के तट पर लैगुन झील पाई जाती हैं जिसे स्थानीय भासा में कयाल झील कहते हैं l जैसे बेम्बनाड झील (भारत की सबसे लंबी झील) , अष्टामुदी झील , युन्नामदा झील

Costal Plains of India

पूर्वी तट

Costal Plains of India में पूर्वी तट का महत्वपूर्ण योगदान है इसका विस्तार पश्चिम बंगाल से ओडिशा तक उत्कल/कलिंग तट , ओडिशा से आंध्र प्रदेश तक उत्तरी सरकार तथा आंध्र प्रदेश से कन्याकुमारी तक कोरोमंडल तट के रूप में विस्तृत हैं l

कोरोमंडल तट :- कोरोमंडल तट कन्याकुमारी से कृष्णा नदी तक माना जाता है उत्तर पूर्वी मानसून/ शीतकालीन मानसून के कारण सर्वाधिक वर्षा कोरोमंडल तट पर होता हैं I

उत्तरी सरकार :- उत्तरी सरकार का विस्तार कृष्णा नदी से महानदी तक माना जाता है यहां पर सबसे बड़े खारे पानी की झील चिल्का झील स्थित है l

A.P.J अब्दुल कलाम द्वीप भी उत्तरी सरकार तट पर स्थित हैं जहा लंबी दूरी की मिसाइलो का परीक्षण होता है l

उत्कल/कलिंग तट :- यह महानदी तथा स्वर्ण रेखा नदी के मध्य विस्तृत हैं l

पढ़े :- उत्तर प्रदेश का सामन्यत परिचय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *